दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने इस बात का ऐलान किया है कि क्विंटन डी कॉक अभी टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। कॉक इस समय दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। फाफ डू प्लेसी ने दो महीने पहले ही दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
हाल ही में ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के लिए टीम के नए कप्तान को लेकर फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ें: फोटो गैलरी - भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की यादगार तस्वीरों पर नज़र
क्विंटन डी कॉक को लेकर ग्रीम स्मिथ ने कहा,
"वो हमारे टी20 और वनडे के कप्तान होंगे, लेकिन टेस्ट टीम की जिम्मेदारी अभी उन्हें नहीं देंगे। हमें चाहते हैं वो अच्छा खेलते रहे और साथ ही में फ्रेश भी रहें। मैं नहीं बता सकता है अगला कप्तान कौन होगा। हम उसके ऊपर चर्चा करेंगे। अभी ऐसा कोई नहीं है, जिसको हम कह सके कि यह जिम्मेदारी उठा सकता है।"
ग्रीम स्मिथ ने यह भी कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका रिस्क लेते हुए खिलाड़ियों को बैक करने के लिए तैयार हैं। जैसे टेंबा बवुमा और एडेन मार्करम या फिर अनुभवी खिलाड़ी जैसे डीन एल्गर को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन पिछले साल वर्ल्ड कप में काफी खराब रहा था। इसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका ने टीम में बदलाव किए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। मार्क बाउचर को टीम का कोच बनाया गया, तो ग्रीम स्मिथ को भी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया था। अब उनके कॉन्ट्रैक्ट को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में बुरी तरह हराया था।कोरोनावायरस के कारण विश्वभर में इस समय क्रिकेट समेत सभी खेल बंद है।