पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। ग्रीम स्वान के मुताबिक इंग्लैंड की टीम अपने इस खराब प्रदर्शन के लिए पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती है। उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम इंग्लैंड से 13 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल और राशिद खान पीएसएल में महज दो मैच खेलने के बाद वापस लौटे
ग्रीम स्वान के मुताबिक इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज में फंस गए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आप पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। इंग्लैंड को टर्निंग पिच मिली और उन्हें इसकी उम्मीद पहले से ही करनी चाहिए थी। वे इस पिच पर बिल्कुल भी प्रभावशाली बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा प्रोएक्टिव होने की जरुरत है और उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
ग्रीम स्वान ने की अक्षर पटेल की तारीफ
ग्रीम स्वान ने भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की काफी तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उस गेंद पर विकेट गंवाया जो टर्न ही नहीं हुई। उन्होंने कहा,
भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अक्षर पटेल की गेंदबाजी जबरदस्त रही। अगर आप इन विकेटों को देखें तो उन गेंदों पर विकेट कम मिले जो टर्न हुई थीं। इनमें से ज्यादा विकेट सीधी गेंदों पर गिरे। अक्षर पटेल ने छह विकेट लिए और इंग्लैंड को ये सोचना होगा कि उन्होंने क्या गलत किया।
ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट की टीमों का हुआ ऐलान, इंग्लैंड में खेलेंगे कई देशों के दिग्गज सितारे