डेविड वॉर्नर सिर्फ वीरेंदर सहवाग से पीछे हैं, इंडियन टीम के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

Australia Pakistan Cricket
डेविड वॉर्नर सिडनी में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया है। ग्रेग चैपल ने डेविड वॉर्नर की काफी तारीफ की और कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मॉर्डन-डे क्रिकेट में वो दूसरे सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। चैपल के मुताबिक इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीरेंदर सहवाग हैं, जो टेस्ट मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया करते थे लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर का नंबर आता है।

डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा और वो चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर शानदार तरीके से इस फॉर्मेट को अलविदा कहा जाए। जिस तरह की शुरुआत डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम को देते थे, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को उनकी कमी काफी खलेगी।

डेविड वॉर्नर का योगदान काफी ज्यादा रहा है - ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ने डेविड वॉर्नर की तुलना वीरेंदर सहवाग से की है। उन्होंने इसके अलावा साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टैंपरिंग का भी जिक्र किया। चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखे अपने कॉलम में कहा,

डेविड वॉर्नर के साथ बॉल टैंपरिंग मुद्दा हमेशा रहेगा। ये ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर ऐसा दाग था, जिसके लिए डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट के अलावा कहीं ज्यादा लोगों की जवाबदेही बनती थी। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की सफलता में जो योगदान दिया है, उसे नहीं भुलाया जा सकता है। मॉर्डन एरा में केवल वीरेंदर सहवाग ही एक ओपनर के तौर पर डेविड वॉर्नर से ज्यादा खतरनाक थे। मेरा ये मानना है कि डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर इसी तरह के प्लेयर का चयन होना चाहिए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि सिडनी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को शानदार विदाई दी जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now