आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार को टूर्नामेंट में डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की टीम आठ में से सात मुकाबले जीतकर अंकतालिका में टॉप पर मौजूद है। वहीँ बैंगलोर की टीम नौ में से पांच मुकाबले जीतकर पांचवें स्थान पर है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात का खेल बहुत ही बेहतरीन रहा है और टीम ने करीबी मुकाबलों में कई मौकों पर जीत दर्ज की। इस टीम की बल्लेबाजी कागज़ पर उतनी मजबूत नहीं दिखती लेकिन हर बार किसी न किसी खिलाड़ी ने अहम मौके पर योगदान देकर मंजिल तक पहुंचाया। रिद्धिमान साहा ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की, जो टीम के लिए एक अच्छी खबर है। हालांकि शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। गेंदबाजी में गुजरात की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला।
आरसीबी को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और इन दोनों ही मैचों में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह असफल रही। हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी 68 पर ऑलआउट हो गई जबकि राजस्थान के खिलाफ टीम 115 रन पर ढेर हो गई। विराट कोहली को नंबर 3 से ओपन कराया गया लेकिन यह दांव भी नहीं चला। कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला निरंतर नहीं चला है। गेंदबाजों ने अच्छा किया है और गुजरात के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आज का IPL मैच GT vs RCB कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच GT जीतेगी।
Poll : आज का IPL 2022 मैच कौन जीतेगा?
GT
RCB
351 votes
