Rashid Khan family emotional video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का एक और रोमांचक सीजन शुरू होने वाला है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। लीग की शुरुआत के साथ ही टिकटों की मांग तेजी से बढ़ रही है। देशभर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को लाइव एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं। फैंस अपने- अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को स्पोर्ट करते हुए नजर आएंगे। वहीं आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत होने कुछ ही दिनों के समय बाकी है, ऐसे में क्रिकेटर्स आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए निकल गए हैं। केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपने परिवार से विदा ली वहीं गुजरात टाइटंस खिलाड़ी राशिद खान का भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपने परिवार से विदाई लेते हुए नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।
राशिद खान का भावुक कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान भी अपने परिवार को विदा कर आईपीएल में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राशिद आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट पर परिवार संग पहुंचते हैं, तभी उनके परिवार के एक सदस्य (छोटा बच्चा) उनके गले से लिपटकर ना जाने की जिद करने लगता है। इस दौरान राशिद भावुक नजर आए। वह राशिद को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं था।
इस वीडियो को अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया, उन्होंने वीडियो शेयर कैप्शन पर अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए लिखा कि जिस खेल से आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसके लिए यात्रा करना सबसे मुश्किल काम है? अपने परिवार को कुछ समय के लिए पीछे छोड़ना, जैन, तुम्हारी याद आएगी। जल्द ही तुमसे मुलाकात होगी! फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, और तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं।
राशिद खान की सबसे ज्यादा है सैलरी
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में राशित खान गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं और गुजरात टाइटंस में सबसे ज्यादा सैलरी स्पिनर राशिद खान को मिल रही है। अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद को टीम ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया। वहीं इस टीम शुभमन गिल को 16.50 करोड़ रुपए में शामिल किया गया है।