'वो अपने देश के लिए...',गुलबदीन नायब को मिला भारत के दिग्गज खिलाड़ी का साथ, फेक इंजरी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

गुलबदीन नायब को मिला भारतीय खिलाड़ी का साथ
गुलबदीन नायब को मिला भारतीय खिलाड़ी का साथ

Ravi Ashwin on Gulbadin Naib Injury : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपनी फेक इंजरी को लेकर अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब लगातार आलोचना झेल रहे हैं। कई सारे पूर्व क्रिकेटरों और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने उनकी आलोचना की है। हालांकि इन सबके बीच गुलबदीन नायब को भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का साथ मिला है। अश्विन ने कहा कि गुलबदीन अपने देश को मैच जिताने की कोशिश कर रहे थे और इसी चक्कर में उन्होंने ऐसा किया और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान गुलबदीन नायब ने जान-बूझकर इंजरी का बहाना बनाया था। वो मैच को स्लो करने के लिए मैदान में लेट गए और इस तरह का बहाना बनाया जैसे उनके पैर में चोट लग गई है। हालांकि इसके बाद उन्होंने ना केवल फील्डिंग की बल्कि गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिया।

'गुलबदीन नायब अपने देश को जिताने की कोशिश कर रहे थे'

अफगानिस्तान की टीम ये मुकाबला तो जीत गई लेकिन गुलबदीन नायब की इस हरकत को खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इसे चीटिंग तक करार दे दिया। वहीं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस पूरे मामले में गुलबदीन का पक्ष लिया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

गुलबदीन नायब उस तरह से गिर पड़े थे। हर किसी ने कहा कि इस पर जुर्माना लगना चाहिए लेकिन उन्होंने क्या गलत किया? वो अपने देश के लिए खेल रहे हैं। वो वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर रहे हैं, सेमीफाइनल में जाने की कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर का है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने बारिश आने पर ड्रेसिंग रूम से इशारा किया कि मैच को स्लो कर दिया जाए। इसकी वजह यह थी कि अफगानिस्तान की टीम डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से उस वक्त तक मुकाबला जीत रही थी। अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता तो अफगानिस्तान मैच जीत जाती। इसी वजह से जोनाथन ट्रॉट ने जान-बूझकर मैच को स्लो करने का इशारा किया। गुलबदीन नायब ने इसी वजह से इंजरी का बहाना बनाया और मैदान में गिर पड़े।

Quick Links

App download animated image Get the free App now