Naveen ul Haq Share welcome film scene Meme on Gulbadin Naib Fake Injury: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में इतिहास रच दिया है। अफगान टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश (AFG vs BAN) को 8 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस यादगार जीत के दौरान टीम के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब फेक इंजरी पर दर्द महसूस करने का नाटक करते हुए नजर आए और जीत के बाद वह अन्य खिलाड़ियो के साथ जश्न मनाते दिखे। उनकी इस एक्टिंग को देखकर नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर वेलकम फिल्म के कॉमेडी सीन का वीडियो साझा किया है।
12वें ओवर के दौरान कोच के इशारा करने के बाद लुढ़कर गिर पड़े गुलबदीन नायब
दरअसल, अफगानिस्तान की फील्डिंग के दौरान जब नायब स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे तो वो अचानक से गिर पड़े और दर्द से करहाने लगे। इसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। उनपर ऐसा आरोप है कि उन्होंने हेड कोच ट्रॉट द्वारा ड्रेसिंग रूम से मैच को धीमा करने का इशारा मिलने के बाद चोट लगने की एक्टिंग की थी।
तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इस वाकये को लेकर इंस्टाग्राम पर वेलकम फिल्म के मजेदार सीन का वीडियो शेयर किया। वीडियो में नवीन ने बल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर के चेहरे की जगह नायब का चेहरा लगाया हुआ है। फिल्म में बल्लू भी लोगों को डराने के लिए टूटी हुई टांग की नकली स्टोरी बताता था।
नवीन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'माफ़ करना गुलबदीन नायब लेकिन मुझे ये पोस्ट शेयर करना पड़ा।'
नवीन के इस पोस्ट पर नायब ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अरे दोस्त मेरी तबियत ठीक नहीं है। हैमस्ट्रिंग की समस्या है।'
गौरतलब हो कि ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब 26 जून टूर्नामेंट का पहले सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत की टक्कर देखने को मिलेगी। यह मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा।