टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी? लॉर्ड्स में इंग्लैंड चलेगा बड़ी चाल, इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

Neeraj
England v Zimbabwe - Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v Zimbabwe - Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Gus Atkinson threat for Team India: एजबेस्टन में भारत के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम बौखलाई हुई है। सीरीज का पहला मैच उन्होंने जीत लिया था और उसके बाद उनके इरादे बुलंदियों पर थे। हालांकि भारत ने दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के बिना भी इंग्लैंड के 20 विकेट चटकाते हुए 336 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी। अब लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इस मैच के लिए उन्होंने एक बड़ी चाल चलते हुए एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी से भारतीय टीम को बचना होगा क्योंकि लॉर्ड्स में उसके आंकड़े डराने वाले हैं।

Ad

तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया है। जून 2024 तक इस खिलाड़ी ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था लेकिन अगस्त 2024 में इसने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दोनों ही तरफ अपना नाम लिखवा लिया था। लॉर्ड्स में शतक लगाने या पारी में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम बोर्ड पर लिखा जाता है। एटकिंसन ने एक ही मैच में ये दोनों ही उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया था। एटकिंसन ने इस मैच में 115 गेंदों में 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 62 रन देकर पांच विकेट भी हासिल किए थे।

इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। पहले दो मैचों में उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक ओवर डाले हैं, लेकिन केवल तीन विकेट ही उनके खाते में आ सके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने टीम को कोई खास योगदान नहीं दिया है और यह इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाना चाहती है और प्लेइंग इलेवन में वह ऐसे खिलाड़ी रखना चाहते हैं जिससे उनका बल्लेबाजी क्रम लंबा हो सके। वोक्स को टीम में रखने से उनका यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में काफी उम्मीद है की आगामी मैच के लिए वोक्स की जगह एटकिंसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications