IPL 2023 : हरभजन सिंह का चौंकाने वाला खुलासा, कहा इस आईपीएल टीम का बनना चाहता था हिस्सा 

हरभजन सिंह अपने आईपीएल करियर में तीन टीमों के लिए खेले हैं
हरभजन सिंह अपने आईपीएल करियर में तीन टीमों के लिए खेले हैं

आईपीएल (IPL 2023) में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेले और उनमें से एक नाम ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी है। हरभजन के आईपीएल करियर की खास बात यह रही कि वह जिन तीन टीमों के लिए खेले, वे टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें हैं। हालाँकि, दिग्गज गेंदबाज ने हाल ही में बताया कि वो अपने करियर के आखिर के कुछ सालों में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलना चाहते थे।

हरभजन सिंह ने 2008 से ही आईपीएल खेलना शुरू कर दिया था और उनकी डेब्यू टीम मुंबई इंडियंस थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए दस सीजन खेले और इस दौरान तीन बार चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे। 2018 में भज्जी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने और तीन सीजन तक साथ रहे। दिग्गज गेंदबाज ने अपना आखिरी सीजन 2021 में खेला था और उस सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे। भज्जी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 163 मुकाबले खेले और इस दौरान 150 विकेट अपने नाम किये। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 833 रन बनाये।

आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह से स्टार स्पोर्ट्स पर #AskStar के माध्यम से उनसे पूछा गया कि क्या वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए खुश थे या फिर पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते थे।

उन्होंने स्वीकार किया कि वह आखिरी के दो-तीन साल में वह आईपीएल में पंजाब का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे और मोहाली स्थित फ्रेंचाइजी के लाभ के लिए अपने कौशल का उपयोग करना चाहते थे। हरभजन ने कहा,

मुझे पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। अपने करियर के आखिरी 2-3 सालों में, मैं आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करना चाहता था और टीम के लाभ के लिए मेरे पास जो कौशल बचा था, उसका उपयोग करना चाहता था।

मुंबई इंडियंस के साथ बिताये गए 10 साल यादगर थे - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के साथ बिताये समय को यादगार बताया क्योंकि उन्होंने उनके साथ तीन खिताब जीते थे। वहीं उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम में सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने में एनर्जी अलग स्तर की थी। हरभजन ने कहा,

मुंबई के लिए खेले गए 10 साल वास्तव में यादगार थे। शानदार यादें, और मैंने वहां तीन ट्राफियां जीतीं, मैं अपने जीवन में उन क्षणों को कभी नहीं भूल सकता। यह एक बहुत बड़ी टीम थी, और सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने में ऊर्जा अलग स्तर की थी।

Quick Links