हरभजन सिंह को आर अश्विन से थी जलन? मनमुटाव की खबरों पर दोनों दिग्गज ने किया रिएक्ट

Neeraj
तस्वीर की बाईं तरफ़ हरभजन सिंह और दाईं तरफ़ आर अश्विन हैं
तस्वीर की बाईं तरफ़ हरभजन सिंह और दाईं तरफ़ आर अश्विन हैं

Harbhajan Singh and R Ashwin react rift rumours: भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिश्ते के बारे में बात की है। अक्सर कहा जाता रहा कि अश्विन के आने से हरभजन का करियर खत्म हो गया और इसी वजह से भज्जी के रिश्ते तमिलनाडु के स्पिनर से अच्छे नहीं हैं। अश्विन ने अपने यू ट्यूब शो #KuttiStoriesWithAsh पर भज्जी का इंटरव्यू किया है और इस दौरान दोनों ने खुद के रिश्ते को लेकर भी बात की।

Ad

शनिवार को अश्विन द्वारा लिए गए इंटरव्यू का ट्रेलर रिलीज हुआ। वीडियों में दोनों गेंदबाज इस बारे में बात करते दिखे कि क्या हरभजन कभी अश्विन से जलते थे जब बाद में उन्होंने भारतीय टीम में भज्जी की जगह ली। अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने भज्जी से पूछा,

"ये पूरी ईर्ष्या वाली बात। इससे पहले कि मैं आपको इसका जवाब दूं, मैं एक बात स्पष्ट कर दूं। लोग हर चीज़ को अपने नज़रिए से देखते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर वे मुझ पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं, तो उन्हें लगता है कि दूसरे लोग दुनिया को उनकी नजर से देखेंगे। ये टिप्पणी कि आप उस व्यक्ति से ईर्ष्या करते हैं जो आज आपका इंटरव्यू ले रहा है - ये किस बारे में होगी, भज्जी पा?"

हरभजन सिंह ने अश्विन से जलन वाली खबरों पर दिया रिएक्शन

हरभजन ने एक बार फिर इन अफवाहों को खारिज किया और इस मामले पर अश्विन के विचार पूछे। उन्होंने कहा,

"क्या आपको लगता है कि मैं आपसे जलता हूं? आज आप मेरे साथ बैठे हैं, और हमने काफी देर तक बातें भी की हैं। क्या आपको लगता है कि मैं ऐसा इंसान हूं?"
Ad

इसके अलावा, अश्विन ने कहा कि अगर हरभजन किसी भी पल उनसे ईर्ष्या करते हैं तो वह इसे पूरी तरह से समझेंगे क्योंकि वे दोनों इंसान हैं। अश्विन ने कहा,

"अगर आपको कभी ईर्ष्या भी हो, तो वह जायज है। यही मेरा मानना है। मैं इसे कभी गलत नहीं मानूंगा क्योंकि हम सब इंसान हैं। ऐसा होना स्वाभाविक है। कुछ लोग मानते हैं कि मैंने वाशिंगटन सुंदर की वजह से संन्यास लिया। वह अब मुश्किलों में है। यह सब दूसरों का नजरिया है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications