विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना पर एक और बड़ा बयान आया सामने, पूर्व स्पिनर ने दी अहम प्रतिक्रिया

विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम अभी विराट कोहली जितने बड़े बल्लेबाज नहीं बन पाए हैं। हरभजन सिंह के मुताबिक कोहली अपने आपको तीनों ही फॉर्मेट में साबित कर चुके हैं, जबकि बाबर आजम को अभी भी अपने आपको साबित करना है।

दरअसल विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना क्रिकेट में कई बार होती है। पाकिस्तान के कई दिग्गज विराट और बाबर के बीच तुलना करते हैं। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का मानना है कि विराट कोहली ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं क्योंकि वो कई सालों से खेल रहे हैं और अपने करियर में उन्होंने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं बाबर आजम को भी कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने बेहतर बताया है।

बाबर आजम को अभी काफी काम करना है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने भी इन दोनों दिग्गजों की तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

विराट कोहली ने अपने आपको एक ग्रेट के रूप में स्थापित कर लिया है, जबकि बाबर आजम को अभी भी काफी काम करना बाकी है। किसी ना किसी दिन वो जरूर वहां तक पहुंचेंगे, क्योंकि वो काफी बेहतरीन प्लेयर हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे हैं लेकिन शायद टी20 उनको ज्यादा सूट नहीं करती है। विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं और बाबर आजम महान बल्लेबाज बनने की तरफ अग्रसर हैं। वो टी20 में अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, पता नहीं लोग उनके पीछे क्यों पड़े हुए हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 25385 रन बनाए हैं, जिसमें 75 शतक और 130 अर्धशतक हैं। वहीं बाबर आजम ने 12,270 रन बनाए हैं और उनके नाम 30 शतक दर्ज हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now