IPL 2023 : "मैं भी हिस्सा था"- रोहित शर्मा की हैट्रिक को याद करते हुए हरभजन सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

उस मैच में हरभजन सिंह रोहित शर्मा के दूसरे शिकार बने थे
उस मैच में हरभजन सिंह रोहित शर्मा के दूसरे शिकार बने थे

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में भी एक सफल गेंदबाज रहे हैं। भज्जी आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ सबसे पहले जुड़े थे। उसके बाद चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकता नाइटराइडर्स के साथ भी खेले। हरभजन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक दर्ज है लेकिन वह आईपीएल में ऐसा नहीं कर पाए।

आईपीएल में हैट्रिक की कहानी पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस चैंपियन ऑफ स्पिनर ने एक मजेदार किस्सा साझा किया है कि कैसे वो अपनी पुरानी आईपीएल टीम के साथी रोहित शर्मा द्वारा आईपीएल 2009 में ली गई हैट्रिक का हिस्सा बने थे।

जो कारनामा महान गेंदबाज नहीं कर सके, वो रोहित शर्मा ने कर दिखाया - हरभजन सिंह

स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन ने रोहित शर्मा की हैट्रिक पर बात करते हुए कहा,

मैंने भी एक हैट्रिक ली है, लेकिन आईपीएल में मैं उस हैट्रिक का हिस्सा रहा हूं, जो सभी लोगों में से रोहित शर्मा ने ली थी। इस लीग में महान से महान गेंदबाज खेले हैं, जो कभी हैट्रिक नही ले पाए और एक रोहित शर्मा है जिन्होंने ये कारनामा कर दिया।

हरभजन ने आगे बात करते हुए आईपीएल की पहली नीलामी की भी यादें ताजा की, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। उन्होंने बताया,

जब पहली बार आईपीएल की नीलामी हुई तो हम ऑस्ट्रेलिया में थे। हम सभी काफी उत्साहित थे, और जानने के लिए उत्सुक थे कि कौन से खिलाड़ी एक साथ एक टीम में खेलेंगे। हालांकि हममें से अधिकांश अलग-अलग टीमों में बंट गए, मगर उस दिन की यादें काफी अनमोल हैं।

बता दें कि आईपीएल में हरभजन सिंह ने 163 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका नाम आईपीएल इतिहास के टाॅप 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment