IPL 2020: हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस को आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट का दोषी पाया गया

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के बीच मुकाबले के दौरान दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए। हार्दिक पांड्या और आरसीबी के गेंदबाज क्रिस मॉरिस के बीच हल्की झड़प हो गई। मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट का दोषी माना गया। आईपीएल में अपनी एक रिलीज में इसके बारे में बताया।

हार्दिक पांड्या के खिलाफ क्रिस मॉरिस उन्नीसवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद मॉरिस ने उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया। हार्दिक पांड्या को बुरा लगा और दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी कहासुनी हुई। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने मॉरिस की गेंद पर छक्का जड़कर इशारा किया था। अगली गेंद पर मॉरिस ने उनको आउट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

दोनों आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट के दोषी

आईपीएल ने एक रिलीज जारी करते हुए मॉरिस को आईपीएल की धारा 2।5 और पांड्या को 2।2 का दोषी माना। इसके बाद दोनों को फटकार लगाकर छोड़ दिया गया। इन धाराओं में फटकारा लगाने की सजा का प्रावधान है।

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

आरसीबी की टीम को मुंबई इंडियंस ने बुधवार को हुए मुकाबले में पांच विकेट के अंतर से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा और टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचा दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के 16 अंक हो गए और यह टीम तालिका में पहले स्थान पर है। आरसीबी के लिए मैच में कुछ भी सही नहीं गया और अब उन्हें प्लेऑफ़ के लिए और कोशिश करनी होगी। आरसीबी की टीम फलहाल दूसरे स्थान पर है लेकिन नीचे वाली टीमें भी अब धाकड़ खेल दिखाने लगी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

देखना होगा कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ़ के लिए अगले मैच में किस रणनीति के साथ मैदान पर आती है।

Quick Links