Hardik Pandya completes 50 catches in T20I: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ही धमाकेदार प्रदर्शन जारी है और बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा। हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था और फिर यही काम दिल्ली में भी किया। हार्दिक ने बल्लेबाजी में 19 गेंद पर 32 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं इसके बाद फील्डिंग के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और अब वह भारत के लिए टी20 में 50 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो का कैच पकड़कर हासिल की।
भारत के लिए टी20 में 50 कैच लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल
बांग्लादेश की पारी में कप्तान नजमुल होसैन शान्तो बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ प्रयास किया लेकिन चूक गए और हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग-ऑन पर आराम से कैच लपका, जो भारत के लिए टी20 में उनका 50वां कैच भी रहा। इस तरह हार्दिक अब टीम इंडिया के सिर्फ तीसरे ऐसे फील्डर बन गए हैं, जिनके नाम कम से कम 50 मैच दर्ज हैं। हार्दिक ने इस उपलब्धि को 104वें मैच में अपने नाम किया।
भारत के लिए अगर टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो टॉप 2 में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 159 मैचों में 65 कैच दर्ज हैं। वहीं दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 मैचों में 54 कैच पकड़े।
हार्दिक के पास होगा टॉप में जाने का मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के कारण, सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे सफल फील्डर बनने का मौका हार्दिक पांड्या के पास अगले कुछ सालों में होगा। हार्दिक नियमित रूप से टी20 में भारत के लिए खेलते हैं। इसी वजह से उन्हें इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।