Robin Uthappa on Hardik Pandya not getting t20i captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को ट्रॉफी जिताने में गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या के लिए अभी तक जुलाई महीना खास नहीं रहा है। हार्दिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर परेशान थे और फिर उनके हाथ से टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनने का मौका भी निकल गया। काफी लोगों को लगता है कि हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाकर बीसीसीआई ने सही नहीं किया है और ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ अन्याय हुआ है। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ऐसा नहीं सोचते हैं और उन्होंने इस फैसले को हार्दिक की भलाई वाला बताया।
दरअसल, पिछले एक साल से हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार थे और जब रोहित ने संन्यास का ऐलान किया था तो माना जा रहा था कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ही कमान सौंपी जाएंगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाकर श्रीलंका भेज दिया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस फैसले के पीछे की वजह हार्दिक की फिटनेस और वर्कलोड को बताया। रॉबिन उथप्पा को भी लगता है कि हार्दिक के लिए हर मैच खेलना संभव नहीं होता और वह एक खास खिलाड़ी हैं, इसी वजह से उनकी अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत है।
हार्दिक पांड्या को कप्तानी ना दिए जाने के फैसले को लेकर रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया से वार्तालाप में रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा,
"अगर मैं हार्दिक की जगह होता तो वास्तव में मुझे लगता कि कुछ हद तक मेरे हित के लिए ही फैसला लिया गया है। अगर मैं 34-35 साल का हूं और मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने करियर के दौरान चोटों से ग्रस्त रहा है और मेरे करियर को आगे बढ़ाने और मुझे अपने देश को अपनी सेवाएं देने का सबसे अच्छा मौका देने की मानसिकता के साथ एक निश्चित जिम्मेदारी मुझसे दूर ले ली गई है, तो इस लिहाज यह सबसे अच्छी बात है।"
उथप्पा ने आगे कहा,
"अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं एक इंसान के रूप में क्या चुनूंगा, तो मैं कहूंगा कि अपने देश की सेवा करना और कई वर्ल्ड कप चैंपियनशिप जीतना, भले ही मैं कप्तान हूं या मैं सिर्फ एक खिलाड़ी हूं। हार्दिक पांड्या को एक समेत के बाद अहसाह होगा कि यह सही है। वे चाहते हैं कि मेरे स्तर और मेरे कैलिबर का खिलाड़ी देश की लंबे समय तक सेवा कर सके, और मैं भी ऐसा करना पसंद करूंगा।"