Captains wins Player of the Match Award IPL or WPL Final: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हरा दिया। इस खिताबी जीत के साथ ही मुंबई ने अपना दूसरा टाइटल जीता। मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा।
फाइनल मैच में इस शानदार जीत में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कमाल का प्रदर्शन रहा। जहां उन्होंने एक बेहतरीन पारी से जीत में खास योगदान दिया और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल के फाइनल में भी कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 कप्तान जिन्होंने आईपीएल या WPL के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीता हो।
4. हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस, WPL 2025)
मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के फाइनल मैच में यादगार प्रदर्शन किया। हरमन ने मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में 44 गेंद में 66 रन की अहम पारी खेली और इसी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में 8 रन की रोमांचक जीत हासिल की। हरमन को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
3. हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस, IPL 2022)
आईपीएल में मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के कप्तान 2 साल पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान बनने के बाद पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या ने टीम को कामयाबी दिलाई थी। हार्दिक ने 2022 के आईपीएल के फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी से कमाल करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं बाद में बल्लेबाजी से 34 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण हार्दिक प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
2. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस, IPL 2015)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मेगा टी20 लीग के संयुक्त रूप से सबसे सफलतम कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 5 आईपीएल टाइटल जीते हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 2015 में जब दूसरा खिताब जीता तो फाइनल मैच में एक यादगार पारी खेली थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में हिटमैन ने सिर्फ 26 गेंद में 50 रन बनाए और अपनी टीम की 41 रन की जीत खास योगदान दिया। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
1. अनिल कुंबले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL 2009)
आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में की बात करें तो इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का नाम लिया जा सकता है। इन्होंने अपनी कप्तानी में 2009 के सीजन में आरसीबी को फाइनल मैच तक पहुंचाया था। अनिल कुंबले की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को खिताबी जंग में डेक्कन चार्जर्स के हाथों 6 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में आरसीबी के कप्तान अनिल कुंबले ने सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।