Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल; फाइनल से होंगे बाहर?

Neeraj
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Hardik Pandya injury update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया था। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और भारत की जीत में योगदान दिया। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान ही उन्हें चोट भी लगी जो फाइनल से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ा सकती है। हार्दिक की चोट अगर गंभीर हुई तो उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ेगा क्योंकि अब फाइनल होने में मुश्किल से चार दिन बचे हैं।

Ad

हार्दिक और केएल राहुल साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे इसी दौरान रन लेने के चक्कर में हार्दिक को चोट लगी। हार्दिक रन लेने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन राहुल ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान जब हड़बड़ी में हार्दिक अपनी क्रीज में वापस लौटे तो उनका पैर मुड़ गया और उन्हें चोट लग गई। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी और एडम जैंपा को लगातार दो छक्के भी लगाए थे। हार्दिक को रन लेने में थोड़ी समस्या हो रही थी, लेकिन वह बहुत अधिक तकलीफ में नहीं दिखाई दिए। मैच खत्म होने के बाद भी हार्दिक को आसानी से चलते-फिरते देखा गया था।

हार्दिक के टखने में चोट लगी है जो बाद में उन्हें समस्या दे सकती है। ऐसे में भारतीय टीम उनको लेकर थोड़ी सावधानी बरतना चाहेगी। फाइनल मैच में अभी चार दिन का समय है तो भारतीय टीम हार्दिक को अच्छे से रेस्ट देकर उन्हें इस मैच के लिए तैयार करने की कोशिश करेगी। फिलहाल उनकी चोट पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है लेकिन इस बात की संभावना है कि उनका स्कैन करा दिया गया होगा। भारतीय टीम के लिए हार्दिक बहुत अहम खिलाड़ी हैं तो उनका फिट रहना भारत के लिए बहुत आवश्यक है। पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक ने नई गेंद संभाली है और पिछले दो मैचों से मोहम्मद शमी के साथ पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करते आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications