Hardik Pandya and Jasmin Walia Viral Video Sri Lanka: ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है। फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। दरअसल हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लगभग सभी मुकाबलों में जैस्मिन वालिया को देखा गया था, जिसकी वजह से फैंस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है, ऐसे भी डेटिंग की खबरें रुमर्स मात्र कही जाएंगी। जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या का नाम एक साथ पिछले 6-7 महीने से जोड़ा जा रहा है, लेकिन दोनों को सार्वजनिक रुप से एक-साथ नहीं देखा गया है।
तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। वहीं इस बीच फैंस को कुछ ऐसा मिला जिसकी वजह से अधिकतर फैंस नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं और हार्दिक पांड्या को गलत बता रहे हैं।
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया पर भड़के फैंस
दरअसल हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक साथ नजर आ रहे है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले कार से जैस्मिन वालिया उतरती हैं, वह थोड़ा आगे बढ़ती है और पीछे से हार्दिक पांड्या आते हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो भारत के 2024 के श्रीलंका दौरे के दौरान का है। हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया को एक साथ देख फैंस बुरी तरह से भडक गए, जिसके चलते नताशा स्टेकनोविक के पक्ष में कई कमेंट देखने को मिले।
नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में उतरे फैंस
एक फैन ने वायरल वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि नताशा को तो उसके भाई के साथ लिंक करते हैं, हार्दिक ने इस लड़की की वजह से उसे चीट किया। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि इसका मतलब इनकी वाइफ की कोई गलती नहीं थी। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि लोग हमेशा औरत को ही गलत कहते हैं। अन्य फैन ने लिखा अब वो लोग कहां गए जो नताशा को गलत कहते थे।
