Fans Comment on Jasmin Walia Post: ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हैं। दरअसल, जैस्मिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आईं थीं। इसके बाद से ही जैस्मिन लगातार सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। जैस्मिन के सोशल मीडिया पोस्ट भी लगातार वायरल हो रहे हैं। अब एक बार फिर जैस्मिन ने मंगलवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।
फैन ने जैस्मिन से हार्दिक पांड्या को लेकर पूछा खास सवाल
पोस्ट में जैस्मिन ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने एक फोटो पाउट बनाकर शेयर की है। एक फोटो में सिर्फ जैस्मिन ने अपनी आंख पोस्ट की है। ऐसे में एक तरफ जहां फैंस जैस्मिन को ब्लैक ड्रेस में देखकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैंस उन्हें हार्दिक का नाम लेकर चिढ़ा रहे हैं। साथ ही एक फैन ने ब्रिटिश सिंगर से खास सवाल पूछा है।
एक फैन ने लिखा कि भाभी जी हार्दिक भैया कैसे हैं? एक अन्य फैन ने लिखा कि भाभीजी। साथ ही फैंस ने जैस्मिन की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा 'गॉर्जियस'।

हार्दिक और जैस्मिन के अफेयर की खबरें हुईं तेज
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 4 साल साथ रहने के बाद साल 2024 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। इसके बाद से हार्दिक पांड्या और जैस्मिन के अफेयर की अफवाहें सामने आने लगी थीं। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या छुट्टियां मनाने ग्रीस गए थे, जिसके फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
दूसरी तरफ जैस्मिन ने भी उसी वक्त उसी लोकेशन को टैग करते हुए अपने फोटो शेयर किए थे, जिसके बाद से दोनों के अफेयर के कयास लगाए जाने लगे। अब हाल ही में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत और न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले के दौरान जैस्मिन दुबई स्टेडियम में मौजूद थीं और जैस्मिन ने स्टेडियम से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस कारण से उनका नाम भारतीय ऑलराउंडर के साथ जोड़ा जा रहा है।