Hardik Pandya No Look Shot vs Bangladesh In First T20I : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस जीत के बीच टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का एक जबरदस्त शॉट काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने बिना देखे ही शानदार तरीके से चौका लगा दिया।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 11.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या, कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों ने काफी शानदार बल्लेबाजी की।
हार्दिक पांड्या के 'नो लुक शॉट' ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 16 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा शॉट लगाया जिसकी काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है। हार्दिक ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर नो लुक शॉट लगाया। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने बाउंसर डालने का प्रयास किया और हार्दिक ने गेंद को देखे बिना ही उसे कट कर दिया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई। अब हार्दिक का यह शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए इस शॉट का वीडियो।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए बची हुई गेंदों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में भारत ने 49 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने 5वीं बार छक्का लगाकर भारत को टी20 में मैच जिताया और विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने चार बार यह कारनामा किया था।