हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी करने को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गेंदबाजी करने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पांड्या इस वक्त श्रीलंका दौरे पर हैं और वहां से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या नेट्स में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी फिटनेस में काफी सुधार हो रहा है।

इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक टीम कैंप की तरफ से जो संकेत मिल रहे हैं अगर उस पर यकीन किया जाए तो श्रीलंका सीरीज में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने वाले हैं। अच्छी बात ये है कि वो हर दिन के साथ और फिट होते जा रहे हैं। बिना किसी दिग्कत के वो लगातार नेट सेशन और प्रैक्टिस मैचों में गेंदबाजी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि पांड्या के लिए सबकुछ सही जा रहा है।

टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक सोर्स ने बताया,

हार्दिक पांड्या काफी फिट लग रहे हैं और गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। वो नेट्स में लगातार बॉलिंग कर रहे हैं और बेहतरीन वापसी कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या ने इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान भी गेंदबाजी की थी। श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में वो गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते थे।

ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट्स के लिए संभावित टीम का ऐलान, रोहित शर्मा, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को किया गया शामिल

इंजरी के बाद से हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करनी बंद कर दी थी

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं लेकिन इंजरी के बाद से ही उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी। उनके गेंदबाजी ना करने से इंडियन टीम का बैलेंस बिगड़ जाता है। सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर उनको इंडियन टीम में खिलाना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने धुआंधार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया की करारी हार

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment