Hindi Cricket News- पूरी तरफ फिट नहीं होने के कारण हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे की टेस्ट सीरीज से बाहर

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पीठ में चोट की सर्जरी के बाद पूरी तरह ठीक नहीं हो पाने के कारण हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले वे भारत ए टीम के न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए थे। पिछले साल अक्टूबर में लंदन में उन्होंने पीठ की चोट का ऑपरेशन करवाया था। बेंगलुरु में पांड्या ठीक होने की प्रक्रिया नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जारी रखेंगे।

Ad

पिछले साल दिसंबर में पांड्या ने आईएएनएस से बातचीत में बताया था "आगामी कार्यक्रम को देखते हुए मेरे लिए पीठ की सर्जरी कराना अनिवार्य थी। इसमें न्यूजीलैंड दौरा, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप शामिल है।" पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए की टीम में भी चुना गया था लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाने के कारण उन्हें वहां नहीं भेजा गया।

यह भी पढ़ें:NZ vs IND: पांचवें टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें

पिछले कुछ समय से यह ऑल राउंडर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहा है। बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने वाले पांड्या के न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने की उम्मीद सभी को थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी उन्हें ठीक होने में कुछ समय और लगेगा।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में 21 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में होगा। फिलहाल दोनों टीमें सीमित ओवर क्रिकेट में टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इसके बाद वनडे सीरीज भी होगी। पांड्या की जगह अन्य खिलाड़ी का नाम फिलहाल घोषित नहीं किया गया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications