NZ vs IND: पांचवें टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें

 केएल राहुल
केएल राहुल

भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी पड़ाव माउंट मौंगानुई के मैदान पर होगा। भारत ने सभी चारों मैच जीतकर न्यूजीलैंड को एकतरफा हराया है। हालांकि पिछले दो मैच रोमांचक तरीके से सुपर ओवर में जाकर समाप्त हुए लेकिन वहां न्यूजीलैंड को पराजय के साथ सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा। कीवी टीम हर हाल में अंतिम मैच जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से रविवार को मैदान पर उतरेगी।

पिछले मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। इस बार भी ऐसा हो सकता है और बतौर ओपनर संजू सैमसन को उतारा जा सकता है। विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने सीरीज में धाकड़ बल्लेबाजी की है। जहाँ ऊपरी क्रम के बल्लेबाज कमान दिखाने में नाकाम रहे, वहां मध्यक्रम ने संभालकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है।

यह भी पढ़ें:चौथे टी20 में धीमे ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर लगा 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना

न्यूजीलैंड के हिसाब से देखा जाए, तो उनके लिए बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम समय में उन्होंने समझबूझ का इस्तेमाल नहीं किया है। पिछले दो मैचों में ऐसा देखा गया जहाँ जीत के बिलकुल करीब जाकर उन्होंने सुपर ओवर में मैच गंवाया है। गेंदबाजी में भी अनुभव की कमी साफ़ तौर पर देखी गई है। दूसरे शब्दों में कहें तो कीवी टीम की रणनीति में खामियों की वजह से सीरीज में उन्हें चारों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। उनकी भी कोशिश यही होगी कि कम से कम अंतिम मैच जीतकर साख बचाई जाए। हालांकि भारतीय टीम जिस तरह खेल रही है, उस हिसाब से उन्हें हराना इतना आसान नहीं होगा। युवा और अनुभव के मिश्रण वाली यह टीम हर परिस्थिति में जीतने का दम रखती है।

माउंट मौंगानुई में मौसम साफ़ रहने के आसार हैं। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए पिच में मदद का अनुमान है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास दोनों टीमों को करना चाहिए।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा का सकता है। हॉटस्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले लोग इसे वहां लाइव देख सकते हैं।

Quick Links