Team India T20I Captain SL Tour: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया ने 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को रोहित शर्मा की कप्तानी में समाप्त किया था। हालांकि, फाइनल के बाद पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया और फिर रोहित ने भी ऐसा किया। इसी वजह से अब टीम को नए टी20 कप्तान की तलाश है। जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम गई थी और कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई थी लेकिन 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी वापस आएंगे। इसी वजह से कप्तानी में भी अब बदलाव देखने को मिलेगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की मौजूदगी में उपकप्तानी की थी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया,
"हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के टी20 उपकप्तान थे। वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और टीम की कप्तानी करेंगे।"
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 27 से 30 जुलाई तक पालेकेले में खेले जाएंगे जबकि वनडे दो से सात अगस्त तक कोलंबो में खेले जाएंगे। सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है।
वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या श्रीलंका दौरे पर टी20 मुकाबलों का हिस्सा होंगे लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है और इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है। हार्दिक के वनडे सीरीज में ना खेलने को लेकर सूत्र ने कहा,
"वनडे से उनका ब्रेक बेहद निजी कारणों से है। हार्दिक की फिटनेस को लेकर को समस्या नहीं है, जैसा मीडिया में बताया जा रहा है।"
गौतलब है कि हार्दिक पांड्या काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपना अंतिम 50 ओवर के फॉर्मेट का गेम खेला था और फिर चोट के कारण बाहर रहे। इसके बाद, आईपीएल 2024 से वापसी की और फिर टी20 वर्ल्ड कप खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा।