IPL 2025 में CSK के खिलाफ हार्दिक पांड्या नहीं होंगे मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा, जानें बड़ा कारण

Neeraj
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Hardik Pandya will not play in first match against CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शेड्यूल घोषित हो चुका है। 22 मार्च से ही सीजन की शुरुआत होगी और पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। पिछले सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम भी दूसरे ही दिन एक्शन में होगी। मुंबई का पहला ही मैच उनके चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होना है। मुंबई की टीम यह मुकाबला चेन्नई के घर यानि चेपॉक स्टेडियम में खेलने वाली है। इस कड़े मुकाबले से पहले मुंबई को एक झटका लग चुका है क्योंकि उनके कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आइए जानते हैं क्यों हार्दिक इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Ad

हार्दिक को पिछले सीजन की गई एक गलती के कारण इस सीजन का पहला मुकाबला मिस करना होगा। दरअसल उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है और यही वजह है कि वह आगामी सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पिछले सीजन मुंबई की टीम तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी जिसकी वजह से हार्दिक पर यह बैन लगा है। IPL के नियमों के हिसाब से अगर किसी टीम को एक सीजन में दो से अधिक बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो कप्तान को एक मैच के लिए बैन किया जाएगा। इसके साथ ही कप्तान पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। मुंबई की टीम पिछले सीजन अपने अंतिम लीग मैच में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी। इसी वजह से हार्दिक का यह बैन आगामी सीजन में लागू होगा।

पिछले सीजन मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को अपना नया कप्तान बनाया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मुंबई को 14 मैचों में केवल चार जीती मिली थी और उन्हें 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। पूरे सीजन में हार्दिक की लगातार हूटिंग भी हुई थी और टीम के अंदर फूट पड़ने की भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी। अब देखना यह होगा कि नए सीजन में हार्दिक किस तरह वापसी करते हैं और टीम को एकजुट करके कैसे आगे बढ़ते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications