5 Cricketers who got divorced after becoming father: प्यार, मोहब्बत और तलाक की कहानियां क्रिकेट जगत में खूब सुनने को मिलती हैं। क्रिकेटर्स के अफेयर की खबरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। युवा क्रिकेटर से लेकर दिग्गजों तक की लव स्टोरी उबर कर सामने आती रहती हैं।
इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स से रुबरु कराएंगे, जिन्होंने अपनी इच्छा और अपने प्यार से शादी रचाई, लेकिन उनकी यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। पिता बनने के बाद उनका रिश्ता बिखर गया और पत्नी से तलाक हो गया।
5. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का इसी साल जुलाई में तलाक हुआ है। हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है। तलाक के बाद हार्दिक और नताशा दोनों ने ही बेटे की जिम्मेदार ली है।
4. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी शामिल हैं। शोएब का भी तलाक इसी साल (2024) की शुरुआत में हुआ। शोएब ने भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी रचाई थी। शोएब और सानिया का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है।
3. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने साल 2012 में तलााकशुदा महिला आयशा मुखर्जी से शादी रचाई थी। शादी के बाद आयशा और शिखर ने इस दुनिया में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया। जिसका नाम जोरावर है। शिखर और आयशा का रिश्ता कुछ सालों तक सही चला लेकिन फिर इन दोनों ने दूरियां बना ली और फिर साल 2023 तलाक ले लिया।
2. मोहम्मद शमी और हसीन जहां
मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से शादी रचाई थी। शादी के कुछ साल बाद ही इस कपल ने इस दुनिया में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसकी नाम आयरा है। लेकिन आयरा के जन्म के बाद ही हसीन जहां मोहम्मद शमी से अलग हो गईं और उन्होंने क्रिकेटर पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे।
1. ब्रेट ली और एलिजाबेथ कैंप
ब्रेट लीट ने 2006 में अपनी गर्लफ्रेंड एलिजाबेथ कैंप से शादी रचाई थी। ली की ये शादी 2 साल ही टिक सकी। 2007 में इस कपल ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया। लेकिन पिता बनने के बाद एलिजाबेथ ने 2008 में ही ब्रेट ली को छोड़ दिया था। इसके बाद ये बच्चा अपनी मां कैंप के पास रहता है।