5 players Mumbai Indian Could Retain ahead IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी।
पिछले सीजन में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, जो आगामी सीजन में किसी और टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तानी छीन जाने के बाद से उनके और फ्रेंचाइजी के रिश्ते में तनाव देखने को मिला था।
वहीं, ये भी देखने वाली बात होगी कि मुंबई इंडियंस किन पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लेती है। हमने अपनी लिस्ट में तीन देसी और दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है।
इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। भले ही पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी उन्हें एक और मौका देना चाहेगी। पांड्या को कप्तान बनाने के लिए फ्रेंचाइजी को अपने दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को नाराज करना पड़ना था।
2. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। दुनिया में ऐसी कोई भी टीम नहीं होगी, जो इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खतरनाक गेंदबाज हैं, जो टीम को हारा हुआ मैच भी जिताने की काबिलियत रखते हैं।
3. सूर्यकुमार यादव
मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाजी यानी सूर्यकुमार यादव भी फ्रेंचाइजी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। 2018 के बाद से सूर्या ने टीम का साथ नहीं छोड़ा है। पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी अपने स्टार बल्लेबाज को रिटेन कर लेगी। सूर्या जैसे आक्रामक बल्लेबाज के होने से टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आता है।
4. टिम डेविड
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड टी20 फॉर्मेट के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। वह 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे और जब भी उन्हें मौका मिला है, वह फ्रेंचाइजी के भोरसे पर खरे उतरे हैं। डेविड उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो आखिरी के ओवरों में तेज गति से रन बनाने में सक्षम हैं। कोई भी फ्रेंचाइजी इस तरह के बल्लेबाज को खोना नहीं चाहेगी।
5. नुवान तुषारा
29 वर्षीय तेज गेंदबाज नुवान तुषारा वो दूसरे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस रिटेन कर सकती है। तुषारा एमआई के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के खास हैं। इसके साथ दाएं हाथ का गेंदबाज रन लुटाने के मामले में भी कंजूस है और विकेट भी चटकाता है।