Hardik Pandya wishes Krunal Pandya on his birthday: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों इस वक्त आईपीएल के मैदान पर नजर आ रहे हैं, क्रुणाल पांड्या आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की तरफ से खेल रहे हैं, वही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आज का दिन हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास हैं, क्योंकि आज उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का बर्थडे है। क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के बॉन्ड से तो हर कोई वाकिफ है।
क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ बड़े भाई ही नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड का भी रिश्ता निभाया है, हार्दिक पांड्या के बुरे वक्त में उनके भाई क्रुणाल उनके लिए कवच की तरह नजर आए। चाहे फिर वह हार्दिक की पर्सनल लाइफ हो या फिर ट्रोलर्स को मुंह-तोड़ जवाब देना हो। आज के इस खास मौके पर हार्दिक पांड्या ने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए क्रुणाल पांड्या के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा और उन्हे बर्थडे विश किया। आपको दिखाते हैं पोस्ट।
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या के बर्थडे पर लुटाया प्यार
हार्दिक पांड्या ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की, जिसमे उन्होंने अपनी और भाई क्रुणाल की चार तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों में हार्दिक, क्रुणाल अपने बेटे और भतीजे के साथ नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने खास तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि "मेरे बड़े भाई! शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते हो। हमेशा मेरे साथ, हमेशा मेरे कोने में, और अगु (बेटे) के लिए सबसे अच्छे केपी पापा। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हम कितनी दूर आ गए हैं, हम साथ-साथ कितने बड़े हुए हैं और अब हम अपने खूबसूरत बेटों को भी साथ-साथ बड़े होते हुए देख पा रहे हैं। हमेशा तुमसे प्यार करता हूं भाई और तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।" हार्दिक पांड्या की पोस्ट के जरिए फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों ही आज जिस मुकाम पर उसके लिए उन दोनों ने बहुत मेहनत और संघर्ष किया है, गरीबी से निकल कर आज दोनों भाईयों ने देश भर में अपनी एक नई पहचान बनाई है।