Hardik Pandya Absence Reason CSK vs MI: आईपीएल 2025 में रविवार को दिन का दूसरा मैच पांच बार की दो चैंपियन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक में हो रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान और स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टॉस के लिए सूर्यकुमार यादव आए, जो इस मैच में कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। हार्दिक मैच का हिस्सा क्यों नहीं हैं, इस बारे में काफी लोगों को जानकारी होगी लेकिन जिन्हें नहीं है उन्हें हम बताने जा रहे हैं। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है, इसी वजह से वह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में हुई थी बड़ी गलती
दरअसल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन तीन बार स्लो ओवर रेट की गलती की थी। पहली दो गलती पर कप्तान पर बैन की नौबत नहीं आती और वह सिर्फ जुर्माना देकर छूट जाता है लेकिन तीसरी बार नियम के मुताबिक जुर्माने के साथ एक मैच का बैन भी लगता है। इसी वजह से हार्दिक पर एक मैच का बैन लगाया गया था, जिसके कारण वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कमान संभालते नजर नहीं आएंगे और ना ही मैच में हिस्सा लेंगे।
सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने की पहले ही हो गई थी घोषणा
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी कौन करेगा, इसकी काफी चर्चा हो रही थी। कुछ ने रोहित शर्मा का नाम भी सुझाया था, जो पहले टीम को पांच बार खिताब जिता चुके हैं लेकिन हिटमैन को कमान नहीं सौंपी गई। कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस की प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने खुद जानकारी दी थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की बागडोर सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। सूर्यकुमार इससे पहले सिर्फ एक बार मुंबई की टीम की कमान आईपीएल में संभाल चुके हैं लेकिन वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के टी20 कप्तान हैं। ऐसे में उन्हें अच्छे से कप्तानी का अनुभव है और उन्हें जिम्मेदारी निभाने में मुश्किल नहीं आनी चाहिए।