Haris Rauf Slams Critics : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टीम की लगातार आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त पाकिस्तान में लोग टीम के हारने का बस इंतजार करते हैं कि कब हम हारें और वो आलोचना करना शुरू कर दें। हारिस रऊफ के मुताबिक पाकिस्तान में अब यह चीज आम हो गई है कि कोई कुछ भी टीम और प्लेयर्स के बारे में बोलने लगता है।
दरअसल पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान के टी20 स्क्वाड को पूरी तरह से बदल दिया गया। सलमान अली आगा की अगुवाई में पूरी तरह से एक नई टीम को न्यूजीलैंड टूर पर भेजा गया। हालांकि न्यूजीलैंड में भी पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त मिल चुकी है।
हारिस रऊफ ने पाकिस्तान टीम की आलोचना को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद हारिस रऊफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उन्होंने इस दौरान टीम की आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। हारिस रऊफ ने कहा,
खिलाड़ियों की आलोचना करना पाकिस्तान में अब आम बात हो गई है। हर बंदा हर किसी पर कुछ भी बात कर रहा है। आपने अगर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है तो उनको वो फ्रीडम भी देना चाहिए। दुनिया में कहीं भी चले जाएं लोग अपने युवा प्लेयर्स को पूरी तरह से खुलकर खेलने की आजादी देते हैं। हर एक युवा खिलाड़ी को पूरे 10-15 मैच दिए जाते हैं, तब जाकर वो प्लेयर्स बनते हैं। शुरुआत में हर कोई स्ट्रगल करता है और धीरे-धीरे ही सीखता है। जहां तक आलोचना का सवाल है तो पाकिस्तान में इस वक्त हर कोई इंतजार करता है कि कब टीम हारे और हम आलोचना करें। खैर उनका अपना ओपनियन है और वो दे सकते हैं। हमारी कोशिश इस वक्त यही है कि किस तरह से टीम को बनाया जाए।
आपको बता दें कि दूसरे टी20 मैच में बारिश के कारण दोनों टीमों को 15-15 ओवर खेलने को मिले। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 135/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 14वें ओवर में ही 137/5 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।