Haris Rauf Baby Fake News: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अक्सर अपनी गेंदबाजी के लिए तो चर्चा में रहते ही हैं। वहीं विवादों से भी उनका काफी गहरा नाता रहता है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यूएसए में एक फैन के साथ उनकी लड़ाई का मुद्दा और वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब उनके पिता बनने की खबर को लेकर भी नया विवाद शुरू हो गया। दरअसल 24 जुलाई को एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि हारिस एक बच्चे के पिता बन गए हैं। लेकिन 25 जुलाई देर रात हारिस रऊफ ने इन खबरों को फेक बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
हारिस रऊफ के पिता बनने की झूठी खबर फैली
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज हारिस रऊफ फिलहाल अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। वहींं हारिस रऊफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ये खबर आई थी कि रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मां बन गई हैं। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई खुशी की लहर उठी। हारिस रऊफ के फैंस ने उन्हें मुबारकबाद देना शुरू कर दिया। फैंस इस बात से बेहद खुश थे। लेकिन अब हारिस रऊफ ने एक बयान ने फैंस को दुखी कर दिया।
फेक न्यूज फैलाने वालों पर फूटा गुस्सा
दरअसल हारिस रऊफ ने सोशल मीडिया पर आ रही खबर को महज अफवाह बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं मेरी पत्नी मां नहीं बनी हैं ना ही मेरे घर में कोई नन्हा मेहमान आया है। अगर ऐसा कुछ होता तो मै खुद इस बात को बताता इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है। यह तो खुशी की बात है मैं बहुत खुश होता लेकिन यह सिर्फ एक अफवाह है।
फैशन क्वीन हैं हारिस रऊफ की पत्नी
हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद पाकिस्तान की फैशन क्वीन हैं। फैशन इंडस्ट्री में वह बहुत फेमस हैं, फैंस भी उनके ट्रेंड को बखूबी फॉलो भी करते हैं। आपको बता दें कि हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद का जन्म 20 अक्टूबर, 1997 को रावलपिंडी में हुआ था। दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। काफी समय एक दूसरे को डेट करने के बाद हारिस और मुजना ने 23 दिसंबर 2022 को इस्लामाबाद में निकाह किया था। मुजना मसूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैंस फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।