Harmanpreet Kaur savage response to Journalist ahead of Women's Asia Cup: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत आज से श्रीलंका में हो रही है। पहले मुकाबले में यूएई का सामना नेपाल से होगा, तो दिन के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) भिड़ती नजर आएंगी। महिला एशिया कप से पहले हुई सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मजेदार घटना घटी। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक पत्रकार ने अजीबोगरीब सवाल पूछा जिसपर हरमनप्रीत कौर ने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया रखी है।
दरअसल, सभी कप्तानों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और आगामी टूर्नामेंट में अपनी तैयारियों को लेकर बातचीत की लेकिन एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा कि, "मेरा सवाल भारतीय कप्तान से यह है कि महिला क्रिकेट को लेकर अभी भी काफी चिंता होती है। खासतौर पर पिछले बांग्लादेश दौरे के बाद क्योंकि आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कम जर्नलिस्ट आये थे। इस समस्या पर आप क्या सोचती हैं?" हरमनप्रीत कौर इस सवाल को नहीं समझ पाई और उन्होंने कहा कि, 'मैंने आपका सवाल समझा नहीं।' और दोबारा से जर्नलिस्ट ने सही शब्दों में यही सवाल हरमनप्रीत की तरफ दागा।
दूसरी बार सवाल करने पर हरमनप्रीत कौर की भी हंसी छूट गई और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'यह मेरा काम नहीं है, आप लोग यहाँ आते हैं और हमें कवर करते हैं।' जर्नलिस्ट के इस सवाल पर बाकी टीमों की महिला कप्तान भी हंसते हुए नजर आई और हरमनप्रीत कौर भी पूरी तरफ इस अटपटे सवाल पर हक्काबक्का रह गई।
बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के अपने अभियान की शुरुआत आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच डंबुला के मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव।