IND vs PAK: टीम इंडिया लगाएगी पाकिस्तान की वाट, जबरदस्त खिलाड़यों की भरमार; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

India v Pakistan - ICC Women
भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है

Women Asia Cup 2024 India predicted playing XI: विमेंस एशिया कप 2024 की शुरूआत 19 जुलाई से श्रीलंका की मेजबानी में होने वाली है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। सात बार की चैंपियन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलने उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। इसके लिए टीम एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है, ताकि जीत की राह आसान हो सके।

भारतीय स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को चुना गया है और उनमें से 11 का चयन आसान नहीं होगा। हालांकि, हालिया मुकाबलों के आधार पर काफी हद तक प्लेइंग XI की रूपरेखा तैयार नजर आ रही है।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की धमाकेदार ओपनिंग जोड़ी

टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ कमाल की पारियां भी खेली थीं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इनके ऊपर ही पारी की शुरुआत का जिम्मा होगा। दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज के लिए मशहूर हैं और इनका प्रयास शुरुआत से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का होगा।

जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के साथ ऋचा घोष पर भी होगी बड़ी जिम्मेदारी

मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर महत्वपूर्ण बल्लेबाज होंगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय से मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छे फॉर्म में भी चल रहीं हैं। अंतिम ओवरों ऋचा घोष भी अहम साबित होंगी, जो पारी को अच्छे से फिनिश करने के लिए मशहूर हैं।

राधा यादव, दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर पर होगा विकेट चटकाने का जिम्मा

गेंदबाजी विभाग में दीप्ति शर्मा, राधा यादव और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर टीम इंडिया के लिए अहम साबित होंगी। इन तीनों खिलाड़ियों ने बीते समय में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उनसे इस मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी विभाग में उनका साथ देने के लिए पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल भी नजर आ सकती हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now