Kumar Sangakkara upset with Harry Brook: लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन आकाशदीप ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया। ब्रूक ने आउट होने से पहले आकाशदीप पर ही आक्रमण किया था और उनके खिलाफ दो चौके तथा एक छक्का लगाया था। उनके आउट होने से पूर्व श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा बेहद नाखुश दिखे। उनका मानना है कि ब्रूक ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। ब्रूक लगभग स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए थे। आकाशदीप की वह गेंद ब्रूक के पीछे से निकलकर स्टंप में जा घुसी थी।
संगाकारा की माने तो ब्रूक बैजबॉल नहीं खेल रहे थे बल्कि घमंड दिखा रहे थे। भारत बनाम इंग्लैंड मैच में कमेंट्री के दौरान श्रीलंकन दिग्गज ने कहा, 'यह केवल घमंड है, बैज़ बॉल नहीं।' बता दें कि ब्रूक को आकाशदीप ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज ने तीसरी बार ब्रूक को आउट किया है। उन्होंने 23 रन बनाए थे। आकाशदीप ने इनके खिलाफ बहुत सेटअप के साथ बॉलिंग की। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल आगे खड़े होकर कीपिंग कर रहे थे जिससे ब्रूक के पास क्रीज में खड़े रहकर बैटिंग करने के अलावा कोई चारा नहीं था।
साथ ही उन्हें ये भी पता था कि उन्हें ऊपर यानी फुल लेंथ की गेंदें ही मिलेंगी। आकाशदीप पिच से मदद तलाश रहे हैं थे और यही देखते हुए वह लगातार स्कूप, लैप शॉट जैसे प्रयास कर रहे थे। इन प्रयासों में ब्रूक को ठीक ठाक सफलता भी मिली। उन्होंने इसके जरिए खूब रन बनाए, लेकिन फिर आकाशदीप ने गेंद थोड़ी और आगे कर दी और ब्रूक फिर से उसी शॉट के चक्कर में गेंद की लाइन पूरी तरह से मिस कर बैठे। गेंद उनके बैट-पैड दोनों को छकाती हुई सीधे जाकर विकेट पर लग गई।
ब्रूक बोल्ड होकर वापस लौट गए। ब्रूक इस टेस्ट की पहली पारी में भी बोल्ड हुए थे। उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चलता किया था और अब दूसरी पारी में आकाशदीप ने उन्हें बोल्ड मारा। ऐसे में संगाकारा समेत तमाम दिग्गजों ने उनके शॉट सेलेक्शन की आलोचना की है। ब्रूक इस सीरीज में कई बार विकेटों की गेंद पर परेशानी में दिख रहे हैं।