IND vs ENG 5th Test Day 4 1st Session: लंदन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच हो रहा है। इस मैच में भारत ने मेजबानों को जीत के लिए 374 का लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए चौथे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 38 ओवर में 164/3 का स्कोर बना लिया। लंच के समय तक हैरी ब्रूक 38 और जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। जीत के लिए इंग्लैंड को अभी 210 रनों की दरकार है और भारत को 6 विकेट लेने हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स चोट के कारण पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं।बेन डकेट और ओली पोप को नहीं मिला ज्यादा देर टिकने का मौकातीसरे दिन के स्कोर 50/1 से इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाने उतरी बेन डकेट और कप्तान ओली पोप की जोड़ी को शुरुआत से भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में ला दिया। इन दोनों को खुलकर मौका नहीं मिला और डकेट को कई बार गेंदबाजों ने बीट किया। हालांकि, डकेट अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे लेकिन फिर प्रसिद्ध कृष्णा की फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में आउट हो गए। उनके बल्ले से 83 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रनों की पारी आई। इंग्लैंड ने 27 ओवर में 100 रन पूरे किए लेकिन फिर पोप भी 27 रन बनाकर चलते बने। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाया।हैरी ब्रूक और जो रूट ने पारी को संभालाइन दोनों के आउट होने के बाद, जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। इस दौरान रूट संभलकर खेलते नजर आए, जबकि ब्रूक ने काउंटर अटैक किया। हालांकि, 35वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ पुल शॉट ने ब्रूक के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और गेंद हवा में चली गई। बाउंड्री लाइन पर मौजूद सिराज ने कैच पकड़ लिया लेकिन वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और उनका पैर रोप को टच कर गया। इसी वजह से ब्रूक को जीवनदान मिल गया। इसका फायदा उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेलकर उठाया। ब्रूक और रूट के बीच 63 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है।भारत को लंच के बाद, इस जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ने का प्रयास करना होगा, क्योंकि दोनों काफी माहिर बल्लेबाज हैं और ज्यादा देर क्रीज पर टिक गए तो फिर मेहमानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।