इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम हॉटस्पर के दिग्गज खिलाड़ी हैरी केन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से एक बड़ा सवाल पूछा है। दरअसल हैरी केन ने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को टैग कर विराट कोहली से पूछा कि क्या उन्हें टीम में जगह मिल सकती है ?ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में हैरी केन क्रिकेट खेलते देखे गए। गोलकीपर जो हार्ट ने उन्हें गेंदबाजी की। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा "लगता है कि मैंने मैच विनिंग टी20 पारी खेली है। विराट कोहली क्या आईपीएल के अगले सीजन में आरसीबी टीम में मुझे जगह मिल सकती है ?" आप भी देखिए इंग्लैंड के इस दिग्गज फुटबॉलर का क्रिकेट खेलते ये वीडियो।ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर आशीष नेहरा ने दी बड़ी प्रतिक्रियाGot a match winning T20 knock in me I reckon. 😂🏏 Any places going for @RCBTweets in the @IPL next season @imVkohli?? pic.twitter.com/tjUZnedVvI— Harry Kane (@HKane) November 27, 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैरी केन के इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने हैरी केन को 10 नंबर की जर्सी ऑफर की जो वो पहनकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलते हैं।Jersey #1️⃣0️⃣ will do, @HKane? 😉 https://t.co/yvM6bwcf8x— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 27, 2020 विराट कोहली अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैंआपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और इस टीम के पूरी दुनिया में काफी फैंस हैं। कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और अभी हैरी केन के ट्वीट का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। हैरी केन और विराट कोहली इससे पहले मिल भी चुके हैं और दोनों एक दूसरे के फैन हैं।भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 66 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 374/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 308/8 का स्कोर ही बना सकी। कप्तान कोहली ने 21 गेंद पर 21 रन बनाए।ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से पाकिस्तान टीम को चेतावनी मिलने के बाद शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया