दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है।हर्षा भोगले ने ट्वीट कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया। दोनों टीमों के बीच इस फाइनल मुकाबले की शुरुआत 18 जून से होगी।हर्षा भोगले ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे पहले रोहित शर्मा का चयन किया है। उनके जोड़ीदार के तौर पर उन्होंने दो प्लेयर्स शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल को रखा है। भोगले के मुताबिक इनमें से जो भी प्लेयर फॉर्म में रहेगा उसे ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।ये भी पढ़ें: "IPL में इतने सालों तक अनसोल्ड होना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा"तीसरे नंबर पर हर्षा भोगले ने चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली को रखा है। पांचवे नंबर पर उन्होंने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को जगह दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भोगले ने ऋषभ पंत को शामिल किया है जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।अगर गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने स्पिनर के तौर पर शामिल किया है। वहीं मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा में से किसी एक प्लेयर का चयन करने को कहा है। इसके अलावा दो और तेज गेंदबाज उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में चुने हैं।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए हर्षा भोगले की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।रोहित शर्मा, शुभमन गिल/मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज/इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।So, for the WTC final: Rohit, Gill/Mayank (based on form), Pujara, Kohli, Rahane, Pant, Jadeja, Ashwin, Siraj/Ishant, Shami, Bumrah.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 7, 2021ये भी पढ़ें: "IPL को पोस्टपोन करने का फैसला सभी फ्रेंचाइज की सहमति से ही लिया गया था"