विराट कोहली के मुताबिक हर्षल पटेल आरसीबी के लिए लगातार डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करेंगे

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2021 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है। पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हरा दिया। इस मैच में प्रमुख ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और खासकर डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी काफी शानदार रही। कप्तान विराट कोहली ने उनकी काफी तारीफ की और कहा कि वो इस सीजन लगातार आखिर के ओवरों में गेंदबाजी करते रहेंगे।

हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और सिर्फ 1 रन दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान, खुद से पहले बैटिंग करने को लेकर प्रतिक्रिया

हर्षल पटेल को लेकर कप्तान विराट कोहली का पूरा बयान

हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था और पहले मुकाबले में उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा "हमने ट्रेड के जरिए दिल्ली कैपिटल्स से हर्षल पटेल को शामिल किया था। वो अपनी जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं। उन्होंने इस मैच में सबसे बड़ा फर्क पैदा किया। वो हमारे डेथ बॉलर होंगे। एक कप्तान के तौर पर आप उन प्लेयर्स को चाहते हैं जिनके पास क्लैरिटी हो।"

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आरसीबी ने बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने सुरेश रैना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links