Ashwin take on Harshit Rana concussion substitute: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी-20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला जाना है। इससे पहले पुणे में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी। इस मुकाबले में भारत की जीत से कहीं अधिक चर्चा हर्षित राणा के नाम पर हुई। दरअसल भारत ने हर्षित को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में मैदान पर उतारा था। उन्हें शिवम दुबे की जगह पर गेंदबाजी के लिए मैदान में उतारा गया था। इसको लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के बाद निराशा भी जाहिर की थी।
बटलर के साथ ही तमाम एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि दुबे की जगह पर हर्षित सब्सटीट्यूट के रूप में लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे। अब हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पर अपने विचार साझा किए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि भले ही ये पहले भी भारतीय टीम कर चुकी है, लेकिन बार-बार ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह इंटरनेशनल मुकाबला था।
उन्होंने कहा, इसमें भारत या इंग्लैंड टीम का कोई रोल नहीं है। अगर आपकी टीम में कोई नहीं होता तो आप कह सकते थे कि हर्षित राणा थोड़ी बल्लेबाजी कर लेते हैं और शिवम दुबे थोड़ी गेंदबाजी कर लेते हैं इसीलिए हम उन्हें लेकर आए हैं। लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट रमनदीप सिंह बाहर बैठे थे। मुझे नहीं समझ आया। अंपायर हो या मैच रेफरी उनसे बड़ी गलती हुई है। रमनदीप ही दुबे का सटीक रिप्लेसमेंट थे। इसके बावजूद हर्षित को चुना गया। आज यह इंग्लैंड के खिलाफ हुआ और उन्हें दुख पहुंचा, लेकिन किसी दिन यह भारत को भी झटका दे सकता है।
हर्षित राणा ने किया शानदार प्रदर्शन
कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में मैदान में आए हर्षित ने पहले ओवर में ही लियाम लिविंगस्टोन का बड़ा विकेट हासिल किया था। हैरी ब्रूक द्वारा 18 रन पीटे जाने के बाद भी उन्होंने शानदार वापसी की और अपने कोटे के चार ओवर में तीन विकेट हासिल किए। उनके इन तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मैच जीतने में सफलता पाई थी। इससे पहले दुबे ने बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाया था।