IND vs ENG 4th T20I: भारतीय टीम ने पुणे में खेले चौथे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन से शानदार जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में 166 रन पर सिमट गई। इस जीत की बदौलत टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 लीड हासिल कर ली है। भारतीय टीम को मैच जिताने में कई प्लेयर्स का अहम योगदान रहा। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
3. हर्षित राणा
मैच की शुरुआत में जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया था, तब उसमें हर्षित राणा का नाम शामिल नहीं था। लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन गए थे। दरअसल, वह शिवम दुबे के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में आए। दुबे को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी। राणा का प्लेइंग 11 में आना टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की।
2. शिवम दुबे
शिवम दुबे को पुणे में इस सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेलने को मिला। उन्होंने इस अवसर को पूरी तरह से फायदा उठाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे। दुबे की इस पारी की मदद से टीम इंडिया एक चुनौतीपूर्ण टारगेट सेट करने में कामयाब हो पाई।
1. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला इस मुकाबले में जमकर गरजा। 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाएगी। लेकिन पांड्या ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 30 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाने के अलावा 4 छक्के भी जड़े। पांड्या ने दुबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 87 रन की अहम साझेदारी निभाई थी।