IND vs NZ सीरीज के बीच ही भारतीय दल से बाहर होगा धाकड़ तेज गेंदबाज! सामने आई बड़ी वजह

हर्षित राणा को ट्रैवेलिंग रिजर्व के रूप में मौका मिला है (Photo Credit: X/@BCCI)
हर्षित राणा को ट्रैवेलिंग रिजर्व के रूप में मौका मिला है (Photo Credit: X/@BCCI)

Harshit Rana set to play Ranji Trophy 2024-25: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा 11 अक्टूबर को हुई थी। बीसीसीआई की चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी थी और उनके साथ चार ट्रैवेलिंग रिजर्व को भी चुना था। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी शामिल था। इन खिलाड़ियों का नेट्स में प्रमुख बल्लेबाजों ने अभ्यास के लिए किया लेकिन अब खबर आ रही है कि हर्षित को भारतीय स्क्वाड से रिलीज कर दिया जाएगा, ताकि वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा राउंड खेल पाएं।

हर्षित राणा को रिलीज किए जाने का डीडीसीए ने किया अनुरोध

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हर्षित राणा को जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा और वह दिल्ली के लिए असम के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। रणजी ट्रॉफी का तीसरा राउंड 26 अक्टूबर से शुरू होना है और इसी के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से हर्षित राणा को रिलीज करने का अनुरोध किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की गैरमौजूदगी है, जिनका ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए के स्क्वाड में चयन हुआ है।

हर्षित राणा को काफी समय से गेम टाइम नहीं मिला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिलीप ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद, उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो गया था लेकिन वहां भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। माना जा रहा था कि सीरीज के आखिरी मैच में उनका डेब्यू हो सकता था लेकिन वह वायरल इन्फेक्शन के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

हर्षित राणा रहेंगे अनकैप्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका ना मिलने से हर्षित राणा अब आईपीएल 2025 के लिए एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में उपलब्ध रहेंगे। केकेआर उन्हें 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है। हालांकि, अगर वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने तो निश्चित रूप से उनके लिए बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications