IND vs NZ: भारतीय टीम इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है, जिसका आखिरी मैच अभी खेला जाना बाकी है। इस बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। एक ही टेस्ट सीरीज के बाद यश दयाल को भारत की टेस्ट टीम से ड्राप कर दिया गया है, जिससे फैंस को काफी हैरानी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह सीरीज में उपकप्तान की भूमिका भी निभाते हुए नजर आएंगे।
ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुने गए ये 4 खिलाड़ी
इस घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने चार खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना है। इसमें कुछ नाम चौंकाने वाले हैं। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नितीश रेड्डी का नाम इसमें शामिल है। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षित राणा भी टीम के साथ रहेंगे। चौथे ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।
इससे साफ पता चलता है कि बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए कुछ युवा खिलाड़ियों को भी बैक अप के तौर पर तैयार करने की योजना बनाई है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये दोनों टेस्ट सीरीज को जीतना काफी अहम है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर पुणे में होना है। वहीं, आखिरी टेस्ट मैच 1 से 5 नवंबर के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव, नितीश रेड्डी