Hasan Ali backs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आईसीसी टूर्नामेंट से लेकर द्विपक्षीय सीरीज तक हर जगह पाकिस्तान का प्रदर्शन औसत रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम अपने बुरे दौर को समाप्त कर लेगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा और टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम की लगातार आलोचना की जा रही थी। अब इन आलोचनाओं के बीच बाबर को तेज गेंदबाज हसन अली का साथ मिला है।
हसन अली ने बाबर आजम को किया सपोर्ट
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए हसन अली ने बाबर आजम को लेकर कहा, ‘ वह पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बादशाह हैं। उन्हें सुधार करना चाहिए मुझे सुधार करना चाहिए। सभी को सुधार करना चाहिए और आप देख सकते हैं कि उन्होंने सुधार किया है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने कहीं भी खराब प्रदर्शन किया है। सिर्फ भारत में हुए वर्ल्ड कप को छोड़कर जहां वह एक भी सेंचुरी नहीं बना पाए।‘
बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिलने पर हसन अली ने कहा, ‘मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है जाहिर है मैं खेलना चाहता था और प्रदर्शन करना चाहता था। मैं बिना परफॉर्मेंस के नहीं खेलना चाहता और यह न तो मेरे स्वभाव में है और न ही मैं इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैंने कभी भी ऐसे नहीं खेला। इसलिए मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने मुझे पहले ही बता दिया था कि मैं केवल आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर हारिस राउफ के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हूं। इसलिए जब हारिस बाहर होंगे तो आप अपने आप बाहर हो जाएंगे।’
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम अब अगस्त में अपनी मेजबानी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हसन अली की पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी होती है या नहीं।