Hindi Cricket News: हसन अली श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर

हसन अली
हसन अली

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से वो पाकिस्तान की घरेलू कायद-ए-आजम ट्रॉफी के 9वें राउंड में भी हिस्सा नहीं ले पाए। वो अभी इंजरी से वापस आए ही थे लेकिन फिर चोटिल हो गए।

हसन अली ने कराची में स्कैन करवाया जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इस चोट से उबरने के लिए हसन अली को कम से कम 6 हफ्ते का समय लगेगा। वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरु करेंगे। आपको बता दें कि हसन अली ने अपना आखिरी मैच जून में वर्ल्ड कप में खेला था। इससे पहले उन्हें कायद-ए-आजम ट्रॉफी के आखिरी दो राउंड में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया था। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें दर्द की शिकायत हुई और उसके बाद उन्होंने स्कैन करवाया।

ये भी पढ़ें: साउथ एशियन गेम्स के लिए बांग्लादेश ने पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का किया ऐलान

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान में ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच 11 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर से शुरु होगा। पाकिस्तान में 10 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links