वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम भारत आई हुई है। बुधवार (27 सितम्बर) को हैदराबाद एयरपोर्ट पर टीम का ग्रैंड वेलकम हुआ। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें दो-दो वार्म-अप मुकाबले खेलेंगी। बाबर आज़म (Babar Azam) एंड कंपनी शुक्रवार को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) को टक्कर देगी, जिसके लिए टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने जमकर तैयारी की।
बता दें कि 29 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज को नसीम शाह के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया है। नसीम हाल ही में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और अभी तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं। इस वजह से हसन अली के अनुभव और LPL 2023 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए पीसीबी ने उन्हें मौका दिया है। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस मौके को भुनाने की तैयारी में है।
गुरुवार को पीसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हसन अली ने पहले फील्डिंग ड्रिल में बाकी खिलाड़ियों के साथ कैचिंग प्रैक्टिस की। इसके बाद वह नेट्स में सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी में पसीना बहाते नजर आये। इस दौरान उन्हें टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से कुछ टिप्स लेते हुए भी देखा गया।
पीसीबी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
हसन अली ने वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि हसन अली के लिए टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा, क्योंकि वह लम्बे वक्त बाद वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से टीम से बाहर चल रहे थे। हालाँकि, वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और 60 एकदिवसीय मैचों में शिरकत कर चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के खिलाफ वह किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।