Hasan Nawaz Breaks Babar Azam Record: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में कीवियों की धज्जियां उड़ा दी। पाकिस्तान ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और 200 से ज्यादा के लक्ष्य को 4 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 16 ओवर में ही 207/1 का स्कोर बना दिया। इस तरह पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तानी ओपनर हसन नवाज को तूफानी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मार्क चैपमैन की शानदार पारी से न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर फिन एलन बिना कोई रन बनाए, पहले ही ओवर में आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए टिम साइफर्ट और मार्क चैपमैन ने 40 रनों की साझेदारी की लेकिन फिर साइफर्ट 9 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। डैरिल मिचेल ने 17 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी 98 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जेम्स नीशाम भी 9 रन बनाकर चलते बने।
एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन चैपमैन अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक निकलेगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और चैपमैन 44 गेंदों में 11 चौके-4 छक्के की मदद से 94 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 18 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, लगातार विकेट गिरने के कारण टीम अपनी पारी की एक गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
हसन नवाज ने पाकिस्तान को दिलाई एकतरफा जीत
लक्ष्य का पीछे करते हुए पाकिस्तान को मोहम्मद हारिस ने हसन नवाज के साथ मिलकर तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों की आतिशी शुरुआत के कारण पाकिस्तान ने टी20 मैच के पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर (75 रन) रिकॉर्ड किया। हारिस ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बाद भी हसन की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 44 गेंदों में पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया, जो अभी तक बाबर आजम (49 गेंद) के नाम था। हसन ने 45 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। कप्तान सलमान आगा ने भी 31 गेंदों में 51 रन नाबाद बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एकमात्र विकेट जैकब डफी को मिला।
(खबर अपडेट हो रही है)