'या अल्लाह ऐसे भी खेलते हैं टी20 में,' हसन नवाज के तूफानी शतक के बाद बाबर आजम का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर आए मजेदार Memes

हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंद पर शतक पूरा किया (Pc: X@meer_xuenain, X@Pasandeeda_Mard, X@wittybinod)
हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंद पर शतक पूरा किया (Pc: X@meer_xuenain, X@Pasandeeda_Mard, X@wittybinod)

Funny Memes on Babar Azam Strike Rate: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी थी। लेकिन तीसरे मैच में पाकिस्तान ने कमबैक करते हुए 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की और खुद को सीरीज में बनाए रखा है। पाकिस्तान की तरफ से इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज हसन नवाज रहे।

Ad

मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवरों में 204 रनों पर ढेर हो गई थी। इस दौरान मार्क चैपमैन ने कमाल की पारी खेली और 44 गेंदों पर 94 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने इस टारगेट को महज 16 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से इस जीत में हसन नवाज की सबसे अहम भूमिका रही। उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले। नवाज ने ये रन 233 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके अलावा मोहम्मद हारिस (41) और सलमान आगा (51*) ने भी उम्दा पारियां खेलीं।

नवाज अपनी इस पारी से फैंस के बीच हीरो बन गए हैं। वहीं, बाबर आजम जैसे दिग्गज बल्लेबाज स्ट्राइक रेट को लेकर अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। बाबर के स्ट्राइक रेट को लेकर मजेदार मीम्स बन रहे हैं।

बाबर आजम को लेकर बने मीम्स पर एक नजर

Ad

(बाबर आजम मोहम्मद हारिस की बल्लेबाजी देखते हुए।)

Ad

(पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने के बाद बाबर आजम और उनके दोस्त।)

Ad
Ad
Ad
Ad

गौरतलब हो कि अपनी इस पारी के दौरान हसन नवाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, अब वो पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर अपना शतक बना लिया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम दर्ज था। उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक बनाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications