टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अक्षर पटेल ने कहा है कि ऐसे स्पिन गेंदबाजों का होना जो बल्लेबाजी भी कर सकें काफी फायदेमंद होता है। अक्षर पटेल के मुताबिक इस तरह के स्पिनर्स के होने से इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को फायदा मिलेगा।
अक्षर पटेल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे। ये सभी स्पिनर ऐसे हैं जो बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं और जरुरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो और राशिद खान समेत कई प्लेयर्स को किया गया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट
भारतीय स्पिनरों की बैटिंग को लेकर अक्षर पटेल का बयान
इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में अक्षर पटेल ने कहा कि भारत के पास ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और ये इंग्लैंड दौरे के लिए काफी अच्छी बात है। उन्होंने कहा "अगर आप हमारी टीम के स्पिनर्स को देखें तो फिर हमारे पास रविचंद्नन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मैं खुद हूं। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी हमारे पास हैं। हमारी टीम के सारे स्पिनर्स बल्लेबाजी कर सकते हैं जो इंग्लैंड टूर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर हमारे पास ऐसा बैटिंग ऑर्डर हो जिसमें 8वें और 9वें नंबर तक प्लेयर्स अपना योगदान दे सकें तो फिर आप किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसी तरह के स्पिनर्स से भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ था। रविंद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनरों ने जरुरत के समय काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और टीम को संकट से निकाला था।
ये भी पढ़ें: WTC Final में आरसीबी के दो दिग्गजों विराट कोहली और काइल जैमिसन के बीच हो सकती है स्लेजिंग"