भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) हाल ही में आईपीएल (IPL) में एक साथ खेलते हुए नजर आए थे। दोनों प्लेयर्स ने काफी समय आईपीएल के दौरान एक दूसरे के साथ बिताया। वहीं अब दोनों ही प्लेयर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रहे हैं। 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच शेन जर्गेनसन ने कोहली और जैमिसन के बीच आपसी प्रतिद्वंदिता को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जर्गेनसन के मुताबिक दोनों प्लेयर्स के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा देखने लायक होगी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जैमिसन को तैयारियों का अच्छा मौका मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: "IPL की शुरुआत दोबारा होने पर आरसीबी के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है"
"विराट कोहली और काइले जैमिसन के बीच शब्दों का आदान-प्रदान जरुर होगा"
द टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "काइले जैमिसन आरसीबी में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि उनके बीच कुछ बातचीत जरुर होगी। काइले जैमिसन को देखना काफी शानदार होगा। अभी तक उनका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनके पास तैयारियों का बेहतरीन मौका रहेगा।"
इससे पहले जर्गेनसन ने ऋषभ पंत को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को ऋषभ पंत की चिंता है जो काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं।
उन्होंने कहा "ऋषभ पंत बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर खेल बदल सकते हैं। हमने देखा कि उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कितना शानदार प्रदर्शन किया। वो सकारात्मक सोच वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके विकेट लेने के भी मौके रहते हैं।"
ये भी पढ़ें: "कपिल देव का इंडियन क्रिकेट में सबसे बड़ा योगदान ये था कि उन्होंने फास्ट बॉलिंग को सेक्सी बनाया"