‘आप ब्रेक लीजिए लेकिन...,’ गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में ब्रेक लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को दी कड़ी नसीहत

vishal
gautam gambhir virat kohli hardik pandya
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या आपस में बात करते हुए और गौतम गंभीर (दाएं) (X/@mufaddal_vohra, @khedkarpavan07)

Gautam Gambhir Dressing Room: श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत कर दी है। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इसके साथ गंभीर युग का शानदार आगाज हो गया है। श्रीलंका का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में अपना पहला भाषण दिया। जिसमें गंभीर क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इशारों ही इशारों में कड़ी नसीहत देते हुए दिखाई दिए।

BCCI ने शेयर किया गंभीर का वीडियो

अपने पहले ड्रेसिंग रूम भाषण में टीम इंडिया के नए हेड कोच ने सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत की बधाई टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी। गंभीर ने कहां, 'मैंने सीरीज शुरू होने से पहले जो आपसे मांगा था, आपने ठीक वैसा ही किया। आप सभी ने कमाल का खेल दिखाया। इस तरह के मैच में हम हर गेंद और रन के लिए संघर्ष करते हैं और लड़ते हैं।'

आगे गंभीर ने कहा कि, 'हमें इस तरह के विकेट पर खुद को और ज्यादा बेहतर करने की जरुरत है। आने वाले समय में ऐसे बहुत से विकेट खेलने के लिए मिल सकते हैं। जिसको लेकर हमें आंकलन भी करना होगा कि यहां क्या औसत स्कोर बन सकता है।'

ब्रेक लेने वाले खिलाड़ियों को गंभीर का संदेश

अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से कई खिलाड़ियों को आराम मिलने वाला है, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। अवकाश लेने वाले खिलाड़ियों को गंभीर ने संदेश देते हुए कहा कि, 'अब कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उनको लंबी छुट्टी मिलने वाली है। आप सब छुट्टी के हकदार हैं लेकिन जब आप बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के लिए वापस आए तो आपकी फिटनेस अच्छी हो। ब्रेक से वापस आने वाले खिलाड़ी को कभी भी ये सोचकर वापस नहीं आना चाहिए कि ठीक है मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर लूंगा।'

हार्दिक पांड्या नहीं होंगे वनडे टीम का हिस्सा

हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज से आराम मांगा था। जिसके बाद अब पांड्या श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि आने वाले समय में पांड्या भी वनडे टीम का हिस्सा होंगे। जिसके लिए उनको घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस को भी साबित करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now